scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशराजस्थान में महिला को 'नग्न कर घुमाने' का मामला, पुलिस ने कहा- आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

राजस्थान में महिला को ‘नग्न कर घुमाने’ का मामला, पुलिस ने कहा- आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस ने कहा कि राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक आदिवासी महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने कथित तौर पर पीटा और नग्न कर घुमाया. एक वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना सामने आई.

Text Size:

नई दिल्ली: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर पीटने और नग्न घुमाने की घटना सामने आने के बाद, राजस्थान पुलिस ने शनिवार को इस मामले में भूमिका के लिए महिला के पति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बांसवाड़ा के महानिरीक्षक एस परिमल ने घटना और राज्य पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में एएनआई से बात की.

आईजी परिमल ने कहा, “सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले में कुल दस आरोपी हैं, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बांसवाड़ा आईजी ने बताया कि आरोपियों की पहचान नाथू मीना (पीड़िता का पति), वेलिया वीणा और कान्हा मीना के रूप में हुई है.

पुलिस को देखकर वे भागने की कोशिश करने लगे और भागने के क्रम में घायल हो गये. फिलहाल उनका इलाज प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में चल रहा है. उन्हें जल्द ही कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए राजस्थान के प्रतापगढ़ में हुई दर्दनाक घटना की निंदा की. आयोग ने कहा, ” एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई, उसे निर्वस्त्र किया गया और वीडियो रिकॉर्ड किया गया. दो दिन पहले हुई घटना के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता अस्वीकार्य है. एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने राज्य के डीजीपी को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और आवश्यक आईपीसी प्रावधान लागू करने का निर्देश दिया है. हम 5 दिनों के भीतर एक व्यापक रिपोर्ट की मांग करते हैं.”

पुलिस ने कहा कि राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक आदिवासी महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने कथित तौर पर पीटा और नग्न कर घुमाया. एक वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना सामने आई.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा के मुताबिक, घटना गुरुवार को जिले के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद थाना क्षेत्र के पहाड़ा ग्राम पंचायत के निचलकोटा गांव में हुई.

पीड़िता की एक साल पहले शादी हुई थी. आरोप है कि वह गांव में ही दूसरे व्यक्ति के साथ रहने लगी थी.

प्रतापगढ़ के डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक महिला के ससुराल वालों ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है. उन्होंने उसका अपहरण कर लिया और उसे अपने गांव ले गए जहां यह घटना हुई. वे नाराज थे क्योंकि वह शादी के बाद कहीं और चली गई थी.

डीजीपी ने कहा, “महिला का अपहरण करने के बाद उसके पति ने उसकी पिटाई की और उसे निर्वस्त्र कर गांव में करीब एक किलोमीटर तक घुमाया.”

इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट किया था, “एडीजी क्राइम को तुरंत अपराध स्थल पर भेजा गया और हमने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सभ्य समाज में इसके लिए कोई जगह नहीं है. इन जैसे अपराधियों के लिए. त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाएगा.”

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता वसुंधरा राजे ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के प्रति राज्य सरकार के ढीले रवैये को लेकर अशोक गहलोत सरकार से सवाल किया.

‘एक्स’ पर निशाना साधते हुए राजे ने कहा, ”प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध इस हद तक फैल गया है कि राजस्थान हर दिन शर्मसार हो रहा है. प्रदेश को महिला अत्याचारों में देश में नंबर वन बनाने के लिए कांग्रेस सरकार ही जिम्मेदार है. मुख्यमंत्री – आख़िर ऐसी क्या मजबूरी है कि आपकी कांग्रेस सरकार को राजस्थान में बेटियों की अस्मत की लूट और उनकी चीखें सुनाई नहीं देतीं?”


यह भी पढ़ें-ISRO का आदित्य-L1 आज होगा रवाना, दुनिया इससे पहले भी भेज चुकी है कई सोलर मिशन


 

share & View comments