scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशपप्पू यादव ने एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती के माता-पिता से मुलाकात की

पप्पू यादव ने एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती के माता-पिता से मुलाकात की

Text Size:

पूर्णिया (बिहार), 13 मई (भाषा) बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव ने मंगलवार को जिले के झुन्नी कलां गांव में वायु अभियान महानिदेशक (डीजीएओ) एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती के माता-पिता से मुलाकात की।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हवाई अभियानों में भारतीय वायुसेना के अधिकारी भारती की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है।

पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के लिए छह मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया था। इसके बाद पाकिस्तान के सभी हमलों का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत दिया गया।

पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले यादव ने कहा कि उन्होंने अधिकारी का अभिनंदन करने और उनके माता-पिता से बातचीत करने के लिए उनके पैतृक गांव का दौरा किया।

यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह केवल पूर्णिया के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है। जिस तरह से हमारे बहादुर जवानों ने आतंकवादियों को मार गिराया और एयर मार्शल भारती ने जो भूमिका निभाई, उस पर हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं। मैंने आज उनके माता-पिता से आशीर्वाद लिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल एक सैन्य अभियान नहीं था, बल्कि भारत की पहचान, सम्मान और संप्रभुता की जीत है। हमें वास्तव में गर्व महसूस हो रहा है कि एयर मार्शल भारती यहां के बेटे हैं।’’

एयर मार्शल भारती ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पूर्णिया के सरकारी स्कूल से और फिर झारखंड के तिलैया में सैनिक स्कूल से पढ़ाई की। बाद में, वह पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी गए और 1987 में भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में शामिल हुए।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments