scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधप्रेमिका को बुरी तरह पीटने वाला आरोपी पंकज त्रिपाठी गिरफ्तार, घर पर MP सरकार ने चलवाया बुलडोजर

प्रेमिका को बुरी तरह पीटने वाला आरोपी पंकज त्रिपाठी गिरफ्तार, घर पर MP सरकार ने चलवाया बुलडोजर

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'आरोपी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके अवैध रूप से बने घर को तोड़ दिया गया है. उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है.'

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मऊगंज, रीवा में प्रेमिका के शादी की मांग करने पर प्रेमी ने उसे बुरी तरह पीटा. बेहोशी की हालत में लड़की को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. लड़की को पीटते हुए वीडियो वायरल होने पर आरोपी पंकज त्रिपाठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और शिवराज सरकार ने उसके अवैध रूप से निर्मित घर रविवार को बुलडोजर चलवाया.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘आरोपी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके अवैध रूप से बने घर को तोड़ दिया गया है. उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है.’

रीवा के मऊगंज में 24 वर्षीय पंकज त्रिपाठी एक महिला को शादी के लिए कहने पर उसे सड़क पर पीटते हुए देखा गया. पीड़िता सड़क पर बेहोश पड़ी थी और पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

नवीन तिवारी, एसडीओपी रीवा ने बताया कि पीड़िता द्वारा मऊगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर, आरोपी पंकज त्रिपाठी को एक विवाद के बाद उसकी पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जब वे ढेरा में अपने नेटिव प्लेस  जा रहे थे. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी पीड़िता के साथ प्रेम संबंध में था.


यह भी पढे़ं: VHP ने MP के स्कूलों को चेताया- हिंदू बच्चों को सांता क्लॉज रूप में सजाना ‘कन्वर्जन की शुरुआत’


 

share & View comments