scorecardresearch
Friday, 26 July, 2024
होमदेशअपराधहरियाणा के नूंह हिंसा को लेकर पानीपत की दुकान में तोड़-फोड़, वाहन भी जलाए

हरियाणा के नूंह हिंसा को लेकर पानीपत की दुकान में तोड़-फोड़, वाहन भी जलाए

स्थानीय लोगों ने संवाददाताओं को बताया कि क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच सद्भाव तथा भाईचारा है और कुछ शरारती तत्वों ने ‘शांतिपूर्ण’ माहौल को खराब करने की कोशिश की है.

Text Size:

चंडीगढ़: हरियाणा के पानीपत में कुछ अज्ञात लोगों ने एक दुकान में कथित तौर पर तोड़फोड़ की. यह दुकान नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए एक व्यक्ति के घर के पास है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उपद्रवियों ने बृहस्पतिवार की शाम को मांस बेचने वाली दुकान को निशाना बनाया और पास में खड़े दो वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है.

कुछ स्थानीय लोगों ने संवाददाताओं को बताया कि क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच सद्भाव तथा भाईचारा है और कुछ शरारती तत्वों ने ‘शांतिपूर्ण’ माहौल को खराब करने की कोशिश की है.

पानीपत के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि हालात शांतिपूर्ण हैं और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई जिसमें दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की जान चली गई.


यह भी पढ़ें : ‘मोदी सरनेम’ मामले में राहुल गांधी को SC से अंतरिम राहत, अब जा सकेंगे संसद


 

share & View comments