मेरठ, छह सितंबर (भाषा) मेरठ शहर के पास भराला गांव में ‘निर्वस्त्र युवकों’ द्वारा महिलाओं को खेतों में घसीटने की घटनाओं के बाद दहशत फैल गई है।
पुलिस के अनुसार, उन्हें पिछले 10 दिन में ऐसी दो घटनाओं की सूचना मिली है।
पहली घटना में 30 अगस्त को एक खेत से गुजर रही एक महिला को कथित तौर पर दो पुरुषों ने पकड़ लिया।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी एक स्कूल बस चालक और एक गार्ड ने शोर मचाया और महिला को बचाया, हालांकि वह घायल हो गई।
सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने ड्रोन की मदद से तलाश अभियान शुरू किया और इलाके में सात सीसीटीवी कैमरे लगाए।
ग्राम प्रधान राजेंद्र ने बताया कि महिला के अनुसार, उसे घसीटने वाले युवक पूरी तरह से ‘निर्वस्त्र’ थे।
पुलिस अधीक्षक (शहर) आयुष विक्रम सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘केवल दो घटनाएं हुई हैं। एक शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ऐसी और घटनाओं की खबरें अफवाह हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह मामला एक निजी स्कूल के आंतरिक विवाद और स्थानीय पंचायत चुनाव की राजनीति से जुड़ा है।’’
दौराला पुलिस स्टेशन के प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पहली घटना 25 अगस्त को और दूसरी 30 अगस्त को ‘वेद इंटरनेशनल स्कूल’ के सामने हुई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कई दिनों तक ड्रोन और सादे कपड़ों में महिला पुलिस अधिकारियों को तैनात किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि अपराधियों की तलाश के लिए चार विशेष पुलिस दल गठित किए गए हैं।
भाषा सं राजेंद्र खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.