scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशपूर्वी दिल्ली में दो लावारिस बैग मिलने से दहशत पैदा हुई, कोई संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई

पूर्वी दिल्ली में दो लावारिस बैग मिलने से दहशत पैदा हुई, कोई संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस समारोह से पहले पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में बुधवार को दो लावारिस बैग मिलने से दहशत फैल गई। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि इनमें एक लैपटॉप और निजी उपयोग की वस्तुएं मिली तथा कोई संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले पूर्वी दिल्ली में ही स्थित गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बैग में आईईडी (विस्फोटक सामग्री) पाई गई थी।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) प्रियंका कश्यप ने बताया कि दोपहर एक बजे त्रिलोकपुरी ब्लॉक-15 के मेट्रो खंभा संख्या 59 के पास बैग पड़े होने की फोन पर सूचना मिली।

कश्यप ने बताया कि त्रिलोकपुरी में मेट्रो खंभा संख्या 59 के पास दो लावारिस बैग पड़े होने के बारे में कल्याणपुरी पुलिस थाने को एक पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) कॉल आई।

उन्होंने बताया, ‘‘सूचना मिलते ही हमारे कर्मी मौके पर पहुंचे और जगह को खाली कराया। मौके पर दो बैग पाये गये। एक बम रोधी दस्ता वहां पहुंचा और जांच के बाद बैग में कुछ भी संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई। ’’

उन्होंने बताया कि बैग से प्राप्त हुए दस्तावेज सोमेश गुप्ता नाम के एक व्यक्ति के हैं। डीसीपी ने बताया कि बैग में लैपटॉप, मोबाइल फोन, निजी उपयोग की वस्तुएं और कुछ दस्तावेज थे। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति को बुलाया गया है और आगे की जांच जारी है।

कश्यप ने कहा, ‘‘बैग पीतमपुरा निवासी सोमेश गुप्ता (23)के हैं जो गुड़गांव में एक कंसल्टिंग कंपनी में काम करता है। वह उत्तराखंड के कोटद्वार से अपने भाई सिद्धार्थ गुप्ता के साथ शॉपिंग के लिए साउथ एक्सटेंशन आ रहा था। बारहपुला पर एक ठक-ठक गिरोह ने पिछली सीट से उनके बैग चुरा लिए। यह घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हुई। इसके बाद उन्होंने निजामुद्दीन पुलिस थाने को इस बारे में सूचना दी थी।’’

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह गाजीपुर फूल मंडी के मुख्य द्वार के पास आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट भरा एक आईईडी मिला था। वह भी लावारिस पड़े एक बैग में रखा था। यह विस्फोटक सामग्री लोहे के बक्से के अंदर रखी हुई थी, जिसे काले रंग के बैग में रखा गया था। आईईडी को बाद में बम रोधी दस्ते ने नियंत्रित विस्फोट तकनीक की मदद से नष्ट कर दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘‘हाई अलर्ट’’ है क्योंकि पुलिस को खुफिया एजेंसियों से संभावित आतंकी हमले के बारे में सूचना मिली है।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments