जम्मू, आठ मई (भाषा) जम्मू शहर में बृहस्पतिवार देर शाम विस्फोट की आवाजें आने से दहशत फैल गई। सुरक्षा बलों ने यहां भारी सुरक्षा वाले हवाई अड्डे के पास पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट कर दिये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हवाई अड्डे पर हमला हुआ है या नहीं, जहां भारतीय वायुसेना का स्टेशन भी स्थित है।
हवाई अड्डे के आसपास दो शक्तिशाली विस्फोटों की आवाज सुनाई देने के तुरंत बाद जम्मू में बिजली गुल हो गई और अंधेरा छा गया।
अधिकारियों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और भारतीय ड्रोन रोधी प्रणाली द्वारा कुछ पाकिस्तानी ड्रोन को नष्ट कर दिया गया है।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हवाई अड्डे के बाहर एक ड्रोन को गिरते हुए देखा गया।
भाषा
शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.