scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशलातूर में पंचायत समिति का अधिकारी 9000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

लातूर में पंचायत समिति का अधिकारी 9000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

Text Size:

लातूर, 19 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक ग्रामीण से कथित तौर पर 9000 रुपये की रिश्वत लेने पर पंचायत समिति के एक अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक पंडित रेजितवाड़ ने बताया कि देवनी तहसील की पंचायत समिति के सहायक सिविल इंजीनियर तुकाराम पुंडलिक नरवटे को शुक्रवार को शिकायतकर्ता ग्रामीण से घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। एसीबी के अनुसार आरोपी अधिकारी ने आवास योजना के तहत कोनाली गांव निवासी ग्रामीण से 20 हजार रुपये की आखिरी किस्त उसके बैंक खाते में भेजने के लिए कथित तौर पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

लेकिन बातचीत के बाद आरोपी अधिकारी 9,000 रुपये लेने पर राजी हो गया था। एसीबी के अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments