देहरादून, एक अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में हुए पंचायत चुनावों में ज्यादातर पदों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं जिन्हें लेकर राज्य के दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों (सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस) ने शुक्रवार को अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए गए थे जिसके लिए मतगणना बृहस्पतिवार को शुरू हुई थी।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 358 जिला पंचायत सदस्य, 2972 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 7479 ग्राम पंचायत प्रधान के पदों के परिणाम घोषित हो चुके हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य के दो पदों तथा ग्राम पंचायत प्रधान के 20 पदों के नतीजे आने अभी बाकी हैं।
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव में राजनीतिक दल सीधे तौर पर हिस्सा नहीं लेते हैं। उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरते हैं और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ते हैं। हालांकि, राजनीतिक दल चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अपना समर्थन देते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत का संकल्प पूरा करने में सहयोग का आह्वान किया।
यहां संवाददाताओं से बातचीत में धामी ने कहा, ‘‘चुनाव में हमारे (भाजपा के) बड़ी संख्या में लोग जीतकर आए हैं। इसके साथ ही अन्य विचारधाराओं के भी लोग जीते हैं। मैं उन सभी को जीत की बधाई देता हूं।’’
उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री का विकसित भारत का संकल्प पूरा करने में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘‘विकसित भारत बनाने में हमारी ग्राम सभाओं और पंचायतों का बड़ा योगदान है। अगर वे विकसित होंगी तो निश्चित रूप से भारत भी विकसित होगा।’’
चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत का दावा करते हुए भाजपा राज्य मुख्यालय में ढोल-नगाड़ों के बीच नृत्य करके तथा मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया ।
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि पंचायतों में बड़ी संख्या में उनकी पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है ।
भट्ट ने कहा, ‘‘ग्राम प्रधान के 80 प्रतिशत से अधिक पदों पर भाजपा के प्रत्याशी जीत कर आए हैं। क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों में भी बड़ी संख्या में भाजपा के लोग जीते हैं।’’
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर थी और कांग्रेस कहीं मुकाबले में भी नहीं दिखी।
दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित अन्य पार्टी नेताओं ने भी राज्य पार्टी मुख्यालय में लड्डू बांटकर और एक दूसरे को बधाई देकर जीत का जश्न मनाया।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दावा किया कि जिला पंचायतों में कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है और 198 अधिकृत प्रत्याशियों में से 138 विजयी हुए हैं।
भाषा दीप्ति संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.