पालघर, 28 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर से सांसद डॉ. हेमंत सावरा ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना की शिकार एक महिला को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की।
वायरल वीडियो में सावरा राजमार्ग पर घायल अवस्था में पड़ी एक महिला को देखकर अपना वाहन रोकते हुए दिखाई देते हैं।
वह जल्दी से पास में पड़े कार्डबोर्ड के टुकड़ों और लकड़ी सहित उपलब्ध सामग्री एकत्र करते दिखते हैं। वह घायल महिला को प्राथमिक उपचार देने के लिए अपने साथियों से रूमाल मांगते नजर आते हैं, जिसके पैर की हड्डी टूटी प्रतीत हो रही थी।
डॉ. सवारा ने यह सुनिश्चित किया कि महिला को उपचार के लिए उनके वाहन से पास के अस्पताल ले जाया जाए, जबकि वह स्वयं अपनी यात्रा जारी रखने के लिए दूसरी कार में चले गए।
अधिकारियों ने पुष्टि की कि महिला का उपचार किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर है।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.