scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेशपालघर: बिना लाइसेंस की दवा कंपनी से एक करोड़ रुपये से अधिक की सामग्री जब्त

पालघर: बिना लाइसेंस की दवा कंपनी से एक करोड़ रुपये से अधिक की सामग्री जब्त

Text Size:

पालघर, 26 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने एक दवा कंपनी के पास राज्य में दवाएं बनाने का लाइसेंस नहीं होने का पता चलने के बाद तीन स्थानों पर छापेमारी की और 1.41 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले की वसई तालुका में गहरवार फार्मा प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की इकाइयों पर छापे मारे गए।

एफडीए ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी ने हरियाणा में आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण का लाइसेंस प्राप्त किया था और वह बिना अनुमति के वसई में इन दवाओं का उत्पादन कर रही थी।

विज्ञप्ति के अनुसार, जिन दवाओं का निर्माण हरियाणा में होना था उन्हें पंजाब में ओंकार फार्मा कंपनी को बेचा जाना दिखाया गया। हालांकि, पाया गया कि ओंकार फार्मा का संचालन वसई से हो रहा था तथा धोखाधड़ी से जालंधर को प्रेषण स्थान दिखाकर वहां से दवाओं का वितरण किया जा रहा था।

इसमें कहा गया कि विनिर्माण इकाई से लगभग 1.41 करोड़ रुपये मूल्य की आयुर्वेदिक दवाएं, कच्चा माल, मशीनरी, पैकिंग सामग्री, लेबल और पाउच जब्त किए गए।

अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने के बाद विनिर्माता के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments