scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशपाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों के हमले की पलानीस्वामी ने की सराहना

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों के हमले की पलानीस्वामी ने की सराहना

Text Size:

चेन्नई, सात मई (भाषा) ‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम’ (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमलों की बुधवार को सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सतर्क नेतृत्व में न्याय हुआ है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पलानीस्वामी ने कहा, ‘मैं पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सटीक ढंग से अंजाम देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सतर्क नेतृत्व में न्याय हुआ है। यह निर्णायक कार्रवाई आतंकवाद को खत्म करने और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमारे देश की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।’

भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments