तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), 27 जुलाई (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई के पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शनिवार रात यहां हवाई अड्डे पर मुलाकात की। पार्टी ने यह जानकारी दी।
पलानीस्वामी ने शनिवार रात हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया और कुछ मिनट तक उनसे बातचीत की।
इस साल अप्रैल में अन्नाद्रमुक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच चुनावी गठबंधन होने के बाद पलानीस्वामी की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात थी। यह मुलाकात अन्नाद्रमुक के इस दावे के मद्देनजर भी महत्वपूर्ण है कि 2026 के विधानसभा चुनाव में उसे बहुमत मिलेगा और वह अपने दम पर सरकार बनाएगी, जबकि भाजपा अपने इस रुख पर अड़ी हुई है कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) चुनाव जीतता है तो वह सरकार का हिस्सा होगी।
तमिल मानिला कांग्रेस (मूपनार) के शीर्ष नेता जी के वासन भी प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे।
अन्नाद्रमुक समर्थक एक टेलीविजन चैनल से विशेष बातचीत के दौरान पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के दौरान उनसे हुई संक्षिप्त बातचीत को शानदार बताया।
प्रधानमंत्री मोदी लगभग 4,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद शनिवार रात तूतीकोरिन से यहां पहुंचे।
भाषा सिम्मी अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.