scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमदेशपलानीस्वामी ने सेंगोट्टैयन के गृह क्षेत्र में विशाल रैली की, निष्कासित नेता को ‘विश्वासघाती’ बताया

पलानीस्वामी ने सेंगोट्टैयन के गृह क्षेत्र में विशाल रैली की, निष्कासित नेता को ‘विश्वासघाती’ बताया

Text Size:

इरोड, 30 नवंबर (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने रविवार को निष्कासित वरिष्ठ नेता केए सेंगोट्टैयन को ‘विश्वासघाती’ करार दिया और कहा कि अन्नाद्रमुक ने उन्हें पहचान दी, लेकिन उन्होंने पार्टी के हितों के खिलाफ जाकर काम किया।

पलानीस्वामी ने कहा कि कोई भी, चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, पार्टी को नहीं हरा सकता।

पलानीस्वामी ने अपनी ताकत दिखाते हुए सेंगोट्टैयन के गृह क्षेत्र गोबीचेट्टीपलायम में एक विशाल रैली को संबोधित किया और निष्कासित नेता को ‘स्वार्थी’ करार दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने नौ बार के विधायक और पूर्व मंत्री को पार्टी से निष्कासित किए जाने के फैसले को उचित ठहराया।

पलानीस्वामी ने सेंगोट्टैयन के तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) में शामिल होने के कुछ दिनों बाद कहा कि आगामी चुनावों में अन्नाद्रमुक गोबिचेट्टीपलायम निर्वाचन क्षेत्र में एक बार फिर जीत हासिल करेगी।

उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या निष्कासित नेता ने विधायक पद से इस्तीफा देने से पहले उनकी राय ली थी?

पलानीस्वामी ने सेंगोट्टैयन के लिए पारंपरिक मुहावरे ‘एंगिरुंथलुम वझगा’ (जहां भी हो, अच्छा करो) का इस्तेमाल करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments