नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) पालम 360 खाप ने रविवार को चेतावनी दी कि यदि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उसकी मांगें नहीं मानी गईं तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन और आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों के कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।
खाप द्वारा यहां जंतर-मंतर पर आयोजित महापंचायत में सदस्यों ने ग्रामीणों के लिए नौकरी, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए भूखंड, आवास कर, परिवर्तन शुल्क और पार्किंग शुल्क समेत विभिन्न करों एवं शुल्कों से राहत सहित कई मांगें रखीं।
दिल्ली और उसके आसपास के गांवों में ग्रामीणों के अधिकारों, आवास कर व भवन उपनियमों समेत विभिन्न करों और नियमों तथा विनियमों पर चर्चा करने के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया था।
महापंचायत के दौरान, पालम 360 खाप के प्रमुख सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो अगली पंचायत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर की जाएगी और आम आदमी पार्टी के विधायकों तथा उनके कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।
सोलंकी ने कहा कि उन्होंने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना और यहां तक कि केंद्र से संबंधित मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं से भी बात की है।
सोलंकी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है।
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.