scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेश'सारा पाकिस्तान गमजदा है': लता मंगेशकर के निधन को पाकिस्तानी लोगों ने बताया संगीत के युग का अंत

‘सारा पाकिस्तान गमजदा है’: लता मंगेशकर के निधन को पाकिस्तानी लोगों ने बताया संगीत के युग का अंत

गायिका लता मंगेशकर के निधन पर पाकिस्तान से जो प्रतिक्रिया आ रही हैं उससे यही पता चलता है कि संगीत को किसी सीमा में बांध के नहीं रखा जा सकता.

Text Size:

नई दिल्ली: दिग्गज भारतीय गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन से न केवल भारत के लोगों में शोक है बल्कि पाकिस्तान के लोग भी उनके जाने को बड़ी क्षति मान रहे हैं. पाकिस्तान के लोगों की तरफ से जो संदेश आ रहे हैं उससे यही पता चलता है कि लता मंगेशकर की आवाज को सीमा के उस पार के लोग भी कितना पसंद करते हैं.

रविवार सुबह लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनते ही पाकिस्तान के लोगों ने ट्वीट कर उन्हें याद किया और अपना दुख व्यक्त किया.

पाकिस्तान के आईबी मिनिस्टर फवाद हुसैन उन प्रमुख लोगों में से हैं जिन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट किया. हुसैन ने ट्वीट कर कहा, ‘लीजेंड अब नहीं रहीं. लता मंगेशकर सुर सम्राज्ञी थीं जिन्होंने संगीत की दुनिया पर राज किया.’

उर्दू में लिखे शोक संदेश में फवाद हुसैन ने कहा, ‘लता मंगेशकर के निधन से संगीत के एक युग का अंत हो गया. लता ने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया और उनकी आवाज का जादू हमेशा बरकार रहेगा.’

उन्होंने कहा, ‘जहां भी उर्दू बोली और समझी जाती है, वहां लता मंगेशकर को अलविदा कहने वालों का हुजूम है.’

लेखक और स्तंभकार दुरदाना नाज़म ने कहा, ‘संगीत की नाइटएंगल ने अपनी आखिरी सांसे लीं. वो जितनी भारत में लोकप्रिय थीं उतनी ही पाकिस्तान में भी.’

कौमी आवामी तहरीक के अध्यक्ष और लेखक अयाज़ लतीफ पालीज़ों ने ट्वीट कर कहा, ‘लता जी, आप हमारी आवाज थीं और आप इस महाद्वीप का दिल थीं. आज सारा पाकिस्तान आपके जाने से गमजदा है.’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने भी लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताया और कहा कि लता मंगेशकर कृपा, नम्रता और सादगी की प्रतिमूर्ति थीं और इसलिए महान थीं. किशोर कुमार और अब उनकी मौत से मेरा संगीत टूट गया है!

बीबीसी न्यूज ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पाकिस्तान के लोग उन्हें याद कर रहे हैं. वीडियो में लोग कह रहे हैं कि लता मंगेशकर जैसा सिंगर अब आना मुश्किल है. लोगों ने उनकी नूरजहां से तुलना की और कहा कि उनक गाने में सुकून है.

पाकिस्तान के टीवी एंकर तौशीक हैदर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मौशिकी की कहानी लता जी के बिना मुकम्मल नहीं हो सकती.

बता दें कि पाकिस्तान के सरकारी टीवी पर भी मंगेशकर के निधन की खबर प्रसारित हुई, जो सीमा के इस ओर उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है और ये भी बताता है कि संगीत को किसी सीमा में बांध के नहीं रख सकते.

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई जाकर लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.


यह भी पढ़ें: ‘मेरी आवाज़ ही पहचान है’: लता मंगेशकर के गीतों में प्रेम रस, वेदना और जीवन के तमाम अनुभवों का संसार था


 

share & View comments