नई दिल्ली: दिग्गज भारतीय गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन से न केवल भारत के लोगों में शोक है बल्कि पाकिस्तान के लोग भी उनके जाने को बड़ी क्षति मान रहे हैं. पाकिस्तान के लोगों की तरफ से जो संदेश आ रहे हैं उससे यही पता चलता है कि लता मंगेशकर की आवाज को सीमा के उस पार के लोग भी कितना पसंद करते हैं.
रविवार सुबह लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनते ही पाकिस्तान के लोगों ने ट्वीट कर उन्हें याद किया और अपना दुख व्यक्त किया.
पाकिस्तान के आईबी मिनिस्टर फवाद हुसैन उन प्रमुख लोगों में से हैं जिन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट किया. हुसैन ने ट्वीट कर कहा, ‘लीजेंड अब नहीं रहीं. लता मंगेशकर सुर सम्राज्ञी थीं जिन्होंने संगीत की दुनिया पर राज किया.’
उर्दू में लिखे शोक संदेश में फवाद हुसैन ने कहा, ‘लता मंगेशकर के निधन से संगीत के एक युग का अंत हो गया. लता ने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया और उनकी आवाज का जादू हमेशा बरकार रहेगा.’
उन्होंने कहा, ‘जहां भी उर्दू बोली और समझी जाती है, वहां लता मंगेशकर को अलविदा कहने वालों का हुजूम है.’
A legend is no more, #LataMangeshkar was a melodious queen who ruled the world of music for decades she was uncrowned queen of music her voice shall keep ruling the Hearts of people for all times to come #RIPLataMangeshker
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) February 6, 2022
लेखक और स्तंभकार दुरदाना नाज़म ने कहा, ‘संगीत की नाइटएंगल ने अपनी आखिरी सांसे लीं. वो जितनी भारत में लोकप्रिय थीं उतनी ही पाकिस्तान में भी.’
Lata Mangeshkar, the nightingale of music, has breathed her last. She was as famous in Pakistan as she was in India or elsewhere.
May she rest in peace. #LataMangeshkar pic.twitter.com/sDBbTv7XdP
— Durdana Najam دردانہ نجم (@durdananajam) February 6, 2022
कौमी आवामी तहरीक के अध्यक्ष और लेखक अयाज़ लतीफ पालीज़ों ने ट्वीट कर कहा, ‘लता जी, आप हमारी आवाज थीं और आप इस महाद्वीप का दिल थीं. आज सारा पाकिस्तान आपके जाने से गमजदा है.’
Lata ji, you were our voice, you were the heart of subcontinet. Entire Pakistan mourns on your departure.#LataMangeshkar pic.twitter.com/J8vmEv9f23
— Ayaz Latif Palijo (@AyazLatifPalijo) February 6, 2022
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने भी लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताया और कहा कि लता मंगेशकर कृपा, नम्रता और सादगी की प्रतिमूर्ति थीं और इसलिए महान थीं. किशोर कुमार और अब उनकी मौत से मेरा संगीत टूट गया है!
Lata Mangeshkar was the epitome of grace, humility and simplicity and therefore greatness.. a lesson for all. Kishore Kumar and now her death has left me music broken!
— Ramiz Raja (@iramizraja) February 6, 2022
बीबीसी न्यूज ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पाकिस्तान के लोग उन्हें याद कर रहे हैं. वीडियो में लोग कह रहे हैं कि लता मंगेशकर जैसा सिंगर अब आना मुश्किल है. लोगों ने उनकी नूरजहां से तुलना की और कहा कि उनक गाने में सुकून है.
पाकिस्तान के टीवी एंकर तौशीक हैदर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मौशिकी की कहानी लता जी के बिना मुकम्मल नहीं हो सकती.
बता दें कि पाकिस्तान के सरकारी टीवी पर भी मंगेशकर के निधन की खबर प्रसारित हुई, जो सीमा के इस ओर उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है और ये भी बताता है कि संगीत को किसी सीमा में बांध के नहीं रख सकते.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई जाकर लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
Will be leaving for Mumbai in some time to pay my last respects to Lata Didi.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2022
यह भी पढ़ें: ‘मेरी आवाज़ ही पहचान है’: लता मंगेशकर के गीतों में प्रेम रस, वेदना और जीवन के तमाम अनुभवों का संसार था