नई दिल्ली: मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं.
A Pakistan national, Mohammad Ashraf has been arrested from Laxmi Nagar, Delhi.
He was living as Indian national by the name Ali Ahmed Noori, and had obtained Indian identity cards through forged documents. An AK 47 also recovered. @ThePrintIndia— Ananya Bhardwaj (@BhardwajAnanya) October 12, 2021
डिप्टी कमिशनर ऑफ पुलिस (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले मोहम्मद अशरफ उर्फ अली ने फ़र्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पहचान पत्र बनवाया था. वह भारतीय नागरिक के तौर पर रह रहा था.
यह भी पढ़ें: NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस पर जासूसी का लगाया आरोप, शिकायत दर्ज कराई
उसके पास से एके-47 रायफल, अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. खबरों के मुताबिक़ वो भारत में नेपाल के रास्ते से दाखिल हुआ है. वह भारत में अली अहमद नूरी के नाम से रह रहा था.
पुलिस के अनुसार, अशरफ को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि 10 अक्टूबर को दिल्ली में आतंकी हमले का इनपुट मिला था. इसके बाद से दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर थी.
यह भी पढ़ें: UP की जिस दलित बस्ती में प्रियंका ने झाड़ू लगाई, कांग्रेस के बारे में क्या सोचते हैं वहां के वोटर