scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशBSF कर्मियों की गोली से घायल पाकिस्तानी घुसपैठिये की जम्मू के अस्पताल में मौत

BSF कर्मियों की गोली से घायल पाकिस्तानी घुसपैठिये की जम्मू के अस्पताल में मौत

लाहौर में डांगा का रहने वाला सैयद रजा आसिम (27) ने बीएसएफ की बार-बार चेतावनी के बावजूद 18 मई को भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की थी जिसके बाद बीएसएफ कर्मियों ने उस पर गोली चलाई.

Text Size:

जम्मू : जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाल में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्मियों की गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार एक पाकिस्तानी घुसपैठिये की जम्मू के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

सैयद रजा आसिम (27) लाहौर में डांगा का रहने वाला था, 18 मई को भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश के दौरान बीएसएफ की बार-बार दी गयी चेतावनी को उसने अनसुना कर दिया था, जिसके बाद बीएसएफ के कर्मियों ने उस पर गोली चलायी.

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में इलाज के दौरान पाकिस्तानी नागरिक ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव रिश्तेदारों को सौंपने की खातिर पाकिस्तानी रेंजरों से संपर्क साधने का प्रयास किया जायेगा.

अधिकारियों ने बताया कि बान ग्लैड इलाके से गिरफ्तार किये जाने के दौरान संदिग्ध के पास से कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ द्वारा प्राथमिक उपचार दिये जाने के बाद उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे बेहतर उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल ले जाया गया.

इस महीने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की गोली लगने से मारा गया यह दूसरा घुसपैठिया है. पांच मई को बीएसएफ ने एक अन्य घुसपैठिये को मार गिराया था.

share & View comments