scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशगोवा की सड़क पर पाकिस्तानी झंडे का चित्र बनाया गया, विधानसभा अध्यक्ष तावड़कर ने शिकायत दर्ज कराई

गोवा की सड़क पर पाकिस्तानी झंडे का चित्र बनाया गया, विधानसभा अध्यक्ष तावड़कर ने शिकायत दर्ज कराई

Text Size:

पणजी, दो मई (भाषा) गोवा के कैनाकोना शहर में एक सड़क पर पाकिस्तान के झंडे का चित्र बनाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर के नेतृत्व में नागरिकों के एक समूह ने शुक्रवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

कैनाकोना से विधायक तावड़कर ने शिकायत में कहा कि पड़ोसी देश का झंडा तीन स्थानों पर चित्रित पाया गया।

सड़क पर झंडा चित्रित करने के पीछे स्पष्ट इरादा इसका अपमान करना था, हालांकि भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई है।

शहर के लोगों की ओर से तावड़कर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है, ‘‘कृपया अज्ञात व्यक्तियों या दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें और भारतीय न्याय संहिता के अनुसार जांच की जाए।’’

इससे पहले दिन में कांग्रेस नेता सुनील कवथंकर ने भी इस मामले में कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का झंडा किसी भी भारतीय संपत्ति पर नहीं लगाया जाना चाहिए, बल्कि उसे जला देना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर पहलगाम आतंकी हमले के बाद पड़ोसी देश के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जा रहा था तो यह खुलेआम किया जाना चाहिए था, रात में नहीं।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments