जैसलमेर, नौ मई (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार को लगातार दूसरी रात पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन को रोका गया और वायु रक्षा प्रणालियों ने हवा में रोककर नष्ट कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि इस खतरे के बाद सुरक्षाबलों ने रेड अलर्ट जारी किया और कई सीमावर्ती जिलों में व्यापक ब्लैकआउट कर दिया, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से लॉन्च किए गए ड्रोन को भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने हवा में ही रोककर नष्ट कर दिया।
हमलों के तुरंत बाद, पोकरण में सायरन बजने लगे और एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र में पूर्ण ब्लैकआउट कर दिया गया।
हमले के बाद,जोधपुर में आधी रात को शुरू होने वाला ब्लैकआउट को शुक्रवार को तुरंत पूरे शहर में लागू कर दिया गया।
रेट अलर्ट को बाड़मेर, श्रीगंगानगर, फलोदी और जोधपुर तक बढ़ा दिया गया और इन जिलों में इसी तरह के ब्लैकआउट लागू किए गए।
पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर राजस्थान में पांच सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था।
सभी सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा उच्च स्तर पर अलर्ट पर है तथा अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
भाषा कुंज रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.