scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशदिल्ली हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी कलाकार की पेंटिंग जब्त

दिल्ली हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी कलाकार की पेंटिंग जब्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) सीमा शुल्क विभाग ने दिल्ली हवाई अड्डे पर एक पाकिस्तानी कलाकार की पेंटिंग जब्त की है, जिसे लंदन के रास्ते लाया गया था। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सीमा शुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर सामान की नियमित जांच के दौरान पेंटिंग जब्त की गई।

अधिकारी ने कहा, “इस महीने की शुरुआत में नियमित जांच के दौरान एक पेंटिंग पकड़ी गई थी। गहन जांच के बाद पता चला कि पेंटिंग एक पाकिस्तानी कलाकार ने बनाई थी और इसे लंदन के रास्ते भारत भेजा गया था।”

उन्होंने कहा कि पेंटिंग की कीमत 5.5 लाख रुपये बताई जा रही है और सीमा शुल्क विभाग ने इसे जब्त करने का फैसला किया है।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर “पाकिस्तान में निर्मित या वहां से निर्यात किए जाने वाले सभी सामान के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष पारगमन या आयात” पर दो मई को प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।

अधिकारी ने कहा कि सीमा शुल्क विभाग के सामने हाल-फिलहाल में चार ऐसे मामले आए हैं, जिनमें पाकिस्तानी कलाकारों द्वारा बनाई गई सात से आठ पेंटिंग लंदन सहित अन्य जगहों के रास्ते भारत लाई गई थीं।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments