नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव बढ़ने के बीच जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा अकारण की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया है।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को गोलीबारी की, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी और भारत की ओर से दिये गए जवाब पर भारतीय सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा छोटे हथियारों से गोलीबारी किये जाने की घटनाएं हुईं।’’
सूत्र ने कहा, ‘‘गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया।’’
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के साथ श्रीनगर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
भाषा दिलीप प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.