scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशपाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: फारूक अब्दुल्ला

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: फारूक अब्दुल्ला

Text Size:

जम्मू, 28 अप्रैल (भाषा) अतीत में पाकिस्तान के साथ बातचीत के प्रबल समर्थक रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि भारत पहलगाम आतंकी हमले के लिए पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब देगा। हमले में 26 लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस “भ्रामक धारणा” से उबरना चाहिए कि आतंकवाद से जम्मू-कश्मीर उसका हिस्सा बन जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां जम्मू-कश्मीर विधानसभा परिसर के बाहर संवाददाताओं से कहा, “मैंने हमेशा बातचीत का समर्थन किया है और (पाकिस्तान के साथ) बातचीत की इच्छा रखता हूं, लेकिन हम (आतंकवाद पीड़ितों के) परिवारों से क्या कहेंगे? क्या यह न्याय होगा?”

अब्दुल्ला से पूछा गया था कि कुछ लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ युद्ध के बजाय बातचीत के जरिये मुद्दों को सुलझाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत 2019 के बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक की तरह नहीं, बल्कि ऐसी प्रतिक्रिया चाहता है ताकि जम्मू-कश्मीर की धरती पर ऐसा कुछ फिर कभी न हो।

उन्होंने कहा, “हम (आतंकी हमले में) लोगों की कीमती जान जाने से बहुत दुखी हैं। यह अफसोस की बात है कि हमारा पड़ोसी (पाकिस्तान) अब भी यह नहीं समझ पाया है कि उसने मानवता की हत्या की है। अगर उन्हें लगता है कि हम उनका साथ देंगे, तो उन्हें इस भ्रामक धारणा से बाहर निकलने की जरूरत है।”

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments