नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) भारत ने छह मई की देर रात आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने और अभियान समाप्त होने के बाद सात मई की सुबह पाकिस्तान को इसकी जानकारी दी थी। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘हमने डीजीएमओ (सैन्य अभियान महानिदेशक) के माध्यम से पाकिस्तान को बताया कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाब देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है। हमने अभियान के बाद उन्हें यह बात बताई।’’
जायसवाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार की आलोचना किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। गांधी ने दावा किया था कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे पर सैन्य हमलों से पहले पड़ोसी देश को इसकी जानकारी दे दी थी।
गांधी विदेश मंत्री एस जयशंकर की टिप्पणियों को लेकर उन पर विशेष रूप से निशाना साध रहे हैं। जयशंकर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कुछ पहलुओं और पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ढांचे पर भारत के हमले के बारे में बात की थी।
भाषा धीरज देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.