श्रीनगर, आठ मई (भाषा) पाकिस्तानी सैनिकों ने बृहस्पतिवार देर शाम जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के गोलाबारी की, जिसका भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बारामूला के बोनियार सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर को पाकिस्तान ने निशाना बनाया लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पाकिस्तान की सेनो ने बुधवार रात जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर सेक्टरों के पास नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकाने पर हमला करने के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलाबारी शुरू कर दी थी। इस गोलीबारी के बाद करनाह क्षेत्र में बुधवार को अधिकतर नागरिक आबादी सुरक्षित क्षेत्रों में चली गई थी।
भाषा
यासिर माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.