नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने से पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ न केवल राजनयिक संबंधों को खत्म करने का एलान किया, वहीं आज वायुमार्ग और ट्रेन सेवा को भी बंद कर दिया है. वायुमार्ग को बंद किए जाने के बाद आज पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को भी निरस्त कर दिया है. जियो इंगलिश का हवाला देते हुए समाचार एजेंसी ने कहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के स्पेशल असिस्टेंट फिरदौस आशिक अवान ने कहा है, ‘पाकिस्तानी सिनेमा हॉलों में भारतीय सिनेमा नहीं दिखाई जाएगी.’
वहीं समझौता एक्सप्रेस के रोके जाने का खंडन करते हुए अटारी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने कहा कि सर्विस रोकी नहीं गई है बल्कि पाकिस्तान के ड्राइवर और गार्ड ने भारत जाने से मना कर दिया है. उन्होंने हमें संदेश भेजा है कि इंजन भारत के क्रियू और गार्ड के साथ भेज दें. वे इंजन के साथ जाएंगे और ट्रेन लाएंगे.
भारत बोला सुरक्षा व्यवस्था पर उठाया गया सवाल
पाकिस्तान द्वारा समझौता एक्सप्रेस के रोके जाने पर भारत ने उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने दीपक मिश्रा ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस लाहौर और अटारी जा रही है. पाकिस्तान ऑथरिटी ने ट्रेन के क्रियू और गार्ड की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है. दीपक मिश्रा ने कहा कि हमने आश्वासन दिया है कि भारत में सुरक्षा की समस्या नहीं है.
दीपक मिश्रा ने कहा कि ट्रेन वाघा बॉर्डर पर खड़ी है. लगभग 110 यात्री और हमारा इंजन भी अटारी पर है. हमलोग ट्रेन वाघा से अटारी ला रहे हैं. 70 यात्री जो पाकिस्तान गए थे वह इंतजार कर रहे हैं. इसलिए यह कहना कि ट्रेन कैंसल कर दी गई है यह सही नही है.
पाकिस्तान रेल मंत्री ने कहा-समझौता को खत्म किया
जबकि पाकिस्तान रेलवे मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि रेलमंत्रालय ने निर्णय लिया है कि समझौता एक्सप्रेस की सर्विस हमेशा के लिए बंद कर दी गई है. शेख राशिद ने कहा जिन्होंने पहले ही टिकट खरीद लिया है उन्हें लाहौर डीएस ऑफिस से उनके टिकट की राशि का भुगतान किया जाएगा.
समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया का हवाला देते हुए कहा है कि यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया से आ रही है. अटारी में मुसाफिर फंसे हुए हैं, ट्रेन बुधवार रात को पुरानी दिल्ली से यात्रियों को लेकर गई थी लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक ट्रेन में काम कर रहे कर्मचारियों को वापस नहीं भेजा है.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद इस्लामाबाद ने भारतीय विमानों के लिए नौ वायुमार्गो में से तीन मार्ग बंद कर दिए हैं. इस वर्ष दूसरी बार लिए गए कदम से राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया की यूरोप, अमेरिका और मध्य एशिया समेत अन्य स्थानों पर जाने वाली उड़ानें प्रभावित होंगी.
"No Indian movie to be screened in Pakistani cinemas," says Dr Firdous Ashiq Awan, Special Assistant to Pakistan Prime Minister on I&B: Geo English pic.twitter.com/Jw3zwifKdb
— ANI (@ANI) August 8, 2019
लगभग 50 उड़ानों की यात्रा का समय लगभग 10 से 15 मिनट बढ़ जाएगा.
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम जिन लंबी दूरी की यात्राओं के लिए प्रमुख मार्गो का उपयोग करते हैं, वे अभी भी खुले हुए हैं, और हमें जानकारी मिली है कि शेष वायुमार्गो को भी बंद किया जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘इसका बड़ा असर होगा क्योंकि पाकिस्तान के वायुमार्ग का इस्तेमाल करने वाली हमारी बहुत बड़ी उड़ानों का समय 2-3 घंटों तक बढ़ जाएगा.’
प्रमुख विमानन कंपनी को इससे पहले भी पाकिस्तान द्वारा अपना वायुमार्ग बंद करने के कारण 430 करोड़ का बड़ा नुकसान हुआ था. भारतीय वायु सेना द्वारा फरवरी में बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया था.
(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)