scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने दागे मोर्टार, सेना का जवान घायल

जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने दागे मोर्टार, सेना का जवान घायल

सूत्रों ने कहा कि इन सेक्टरों में दोनों तरफ से भारी मात्रा में गोलीबारी हुई. उन्होंने कहा कि बालाकोट सेक्टर में गोलाबारी से सेना का एक जवान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Text Size:

जम्मू : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास दो सेक्टरों में स्थित अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों ने बृहस्पतिवार को भारी गोलीबारी की और मोर्टार से हमला किया जिससे सेना का एक जवान घायल हो गया और तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘नियंत्रण रेखा के पास बालाकोट और मेंढर सेक्टर में सुबह लगभग पौने सात बजे, पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया और छोटे हथियारों से गोलीबारी के साथ मोर्टार भी दागे.’

सूत्रों ने कहा कि इन सेक्टरों में दोनों तरफ से भारी मात्रा में गोलीबारी हुई. उन्होंने कहा कि बालाकोट सेक्टर में गोलाबारी से सेना का एक जवान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूत्रों ने कहा कि बालाकोट के गांवों में तीन-चार आवासीय संरचनाओं को क्षति पहुंची है.

share & View comments