scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशपाकिस्तान-मलेशिया के बयान में कश्मीर के जिक्र पर भारत नाराज, कहा- मलेशियाई नेतृत्व समझ विकसित करे

पाकिस्तान-मलेशिया के बयान में कश्मीर के जिक्र पर भारत नाराज, कहा- मलेशियाई नेतृत्व समझ विकसित करे

भारत ने मलेशियाई नेतृत्व को तथ्यों की बेहतर समझ विकसित करने और पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद का केंद्र स्वीकार करने को कहा.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान-मलेशिया के संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर के जिक्र को लेकर बृहस्पतिवार को तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि मलेशियाई नेतृत्व को तथ्यों की बेहतर समझ विकसित करनी चाहिए और स्वीकार करना चाहिए कि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का केंद्र है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत जम्मू-कश्मीर के जिक्र को पूरी तरह खारिज करता है. जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.

उन्होंने कहा, ‘हम एक बार फिर मलेशियाई नेतृत्व से अपील करते हैं कि उसे तथ्यों की बेहतर समझ विकसित करनी चाहिए और स्वीकार करना चाहिए कि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है , जो भारत के खिलाफ आंतकवादियों की भर्ती करता है. उन्हें प्रशिक्षण देता है और सीमा पार आतंकवाद को वित्तीय मदद उपलब्ध कराता है.’

प्रधानमंत्री इमरान खान की यात्रा के अंत में मलेशिया और पाकिस्तान की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने मलेशिया के अपने समकक्ष महातिर बिन मोहम्मद के साथ चर्चा के दौरान कश्मीर के मुद्दे को उठाया.

खान ने कश्मीर मुद्दे पर बोलने के लिये महातिर बिन-मोहम्मद को धन्यवाद भी दिया.

संशोधित नागरिकता कानून और कश्मीर मुद्दे पर मलेशिया के बयानों से भारत और मलेशिया के संबंध प्रभावित हुए हैं.

भारत ने दिसंबर में मलेशिया के उप-राजदूत को तलब कर नये नागरिकता कानून को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री के बयानों पर कड़ी आपत्ति जतायी थी.

share & View comments