scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशबाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, भारत बोला: अब अफगानिस्तान में कार्यरत भारतीय पेशेवरों को निशाना बना रहा है

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, भारत बोला: अब अफगानिस्तान में कार्यरत भारतीय पेशेवरों को निशाना बना रहा है

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब कर वहां के पंजाब प्रांत में एक और सिख लड़की के कथित अपहरण की घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान कई तरह के हथकंडे अपनाकर अफगानिस्तान में काम कर रहे हमारे पेशेवर लोगों को निशाना बनाता रहा है और पिछले 12 साल में अफगानिस्तान में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर कार्य कर रहे कई भारतीयों पर हमले हुए हैं और उनका अपहरण किया गया है.

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने लोकसभा में जी एस बसवराज के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि पाकिस्तान ने सितंबर 2019 से संकल्प 1267 के तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति द्वारा चार भारतीय नागरिकों (जो पूर्व में अफगानिस्तान में काम कर चुके हैं) को नामजद करवाने का प्रयास किया है.

उन्होंने कहा, ‘हालांकि 1267 प्रतिबंध समिति ने अपनी आंतरिक कार्य-प्रक्रियाओं के आधार पर इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है.’

मुरलीधरन ने कहा कि भारत सरकार के सतत प्रयासों के फलस्वरूप पाकिस्तान से उपजने वाले आतंकवाद, जिसमें जमात-उद-दावा, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों और व्यक्तियों की गतिविधियां शामिल हैं, के प्रति वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच चिंता बढ़ी है.

उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने फरवरी 2019 में पुलवामा पर सीमापार से हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी. कई देशों ने पाकिस्तान से स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह किसी भी प्रकार के आतंकवाद के लिए अपने भूक्षेत्र का उपयोग न होने दे.’

मुरलीधरन ने कहा कि कई आतंकी संगठन एवं व्यक्ति जो पाकिस्तान में पनाह लेते हैं और जो भारत के विरुद्ध आतंकवाद में भी शामिल रहते हैं, को संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और अन्य देशों द्वारा प्रतिबंधित किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘एक मई 2019 को संयुक्त राष्ट्र 1267 प्रतिबंध समिति ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को एक संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधित आतंकी के रूप में नामजद किया है. वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) ने जून 2018 में अपने पूर्ण सत्र में लगातार आतंकी वित्तपोषण संबंधी चिंताओं के कारण पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ में अधिसूचित किया है.’


यह भी पढ़ें: एससीओ बैठक में पाकिस्तान ने पेश किया अपना नया नक्शा, विरोध में भारत ने छोड़ी बैठक बताया- काल्पनिक


सिख लड़की के अपहरण पर भारत ने पाकिस्तान से विरोध जताया

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब कर वहां के पंजाब प्रांत में एक और सिख लड़की के कथित अपहरण की घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने इस्लामाबाद को एक विरोध पत्र भी जारी किया जिसमें घटना को लेकर सख्ती से यह मामला उठाया गया है.

एक सूत्र ने कहा, ‘पाकिस्तानी उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को गत शुक्रवार को तलब किया गया और अपहरण को लेकर उनसे कड़ा विरोध दर्ज कराया गया.’

खबरों के मुताबिक, पंजाब प्रांत के पंजा साहिब इलाके से हाल में एक सिख लड़की का अपहरण कर लिया गया.

पिछले महीने भी भारत ने पंजाब प्रांत में एक सिख लड़की का जबरन इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराए जाने पर पाकिस्तान से कड़ा विरोध व्यक्त किया था.

अंतराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) की इस साल के शुरू में आई रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय की नाबालिग लड़कियों समेत महिलाएं लगातार धार्मिक हिंसा और प्रताड़ना का शिकार बन रही हैं.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने इमरान खान को हटाने के लिए बनाया गठबंधन, सेना को निशाने पर लिया


 

share & View comments