(फाइल फोटो के साथ)
किशनगंज, तीन मई (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उसे एक “विफल राष्ट्र” करार दिया, जो भारत को कभी भी “शांति से नहीं रहने” देगा।
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पड़ोसी देश के खिलाफ कड़े कदमों पर विचार करने का आग्रह किया, जिसमें “आतंकवाद को प्रायोजित करने” के लिए “पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की संदिग्ध (ग्रे) सूची में डालना” शामिल है।
ओवैसी ने कहा, “भारत पाकिस्तान से कहीं ज्यादा ताकतवर है और हमेशा रहेगा… जो कि एक विफल राष्ट्र है। पाकिस्तान न तो अपने विभिन्न जातीय समूहों के बीच शांति सुनिश्चित कर पाया है और न ही उसके ईरान और अफगानिस्तान जैसे अन्य पड़ोसी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध हैं।”
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने पाकिस्तान के जहाजों और विमानों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाकर सही किया है, लेकिन पड़ोसी देशों को एफएटीएफ की संदिग्ध सूची में शामिल करने जैसे सख्त कदम उठाने पर भी विचार किया जाना चाहिए।”
एआईएमआईएम सुप्रीमो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की उनकी “हालिया भारत विरोधी बयानबाजी” को लेकर आलोचना भी की।
ओवैसी ने कहा, “उन्हें (मुनीर को) याद रखना चाहिए कि भारत में रहने वाले मुसलमानों ने 1947 में जिन्ना को खारिज कर दिया था और यहीं रहने का विकल्प चुना था। उनके (भारतीय मुसलमानों के) वंशज किसी भी सूरत में इस भूमि को नहीं छोड़ेंगे।”
उन्होंने बांग्लादेश के एक पूर्व सैन्य अधिकारी की इस टिप्पणी पर भी आपत्ति जताई कि अगर भारत पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान पर हमला करता है, तो ढाका को उसके पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा करने के लिए चीन के साथ सहयोग करना चाहिए।
ओवैसी ने कहा, “आपको याद रखना चाहिए कि एक स्वतंत्र देश के रूप में आपका अस्तित्व भारत की देन है।”
भाषा पारुल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.