नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) पाकिस्तान उच्चायोग ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत के 163 सिख तीर्थयात्रियों को वीजा दिया है।
धार्मिक स्थलों की यात्रा पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के प्रावधान के तहत हर साल सिख और हिंदू तीर्थयात्री पाकिस्तान का दौरा करते हैं। इस प्रोटोकॉल के तहत पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी भारत आते हैं।
उच्चायोग ने एक बयान में कहा, “गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर, पाकिस्तान ने भारत से 163 सिख तीर्थयात्रियों को वीजा दिया है ताकि वे पाकिस्तान में आठ से 17 जून के बीच आयोजित होने वाले वार्षिक पर्व में हिस्सा ले सकें।”
उच्चायोग ने कहा, “यात्रा के दौरान तीर्थयात्री अन्य स्थानों के अलावा पंजा साहिब, ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब जाएंगे। वे आठ जून को पाकिस्तान में प्रवेश करेंगे और 17 जून को भारत लौटेंगे।”
भाषा यश शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.