जम्मू: पाकिस्तानी बलों ने रविवार तड़के जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम क्षेत्रों पर मोर्टार के गोले दागकर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire at about 3:20 am today, by firing with small arms and shelling with mortars along LoC in Mankote sector, Poonch district. Indian Army is retaliating.
— ANI (@ANI) October 4, 2020
प्रवक्ता ने बताया कि गोलाबारी में भारतीय पक्ष से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
प्रवक्ता ने कहा, ‘तड़के लगभग तीन बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तान ने मनकोट सेक्टर में एलओसी के पास अकारण ही छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागकर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने भी उचित जवाबी कार्रवाई की.’
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी सुबह पांच बजे तक जारी रही, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे निवासियों में दहशत फैल गई और उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी.