scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीमावर्ती इलाकों पर पाकिस्तान ने की गोलाबारी और दागे मोर्टार

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीमावर्ती इलाकों पर पाकिस्तान ने की गोलाबारी और दागे मोर्टार

यह लगातार तीसरा दिन है, जब पाकिस्तानी बलों ने नियंत्रण रेखा के समीपवर्ती इलाकों को निशाना बनाया है.

Text Size:

जम्मू : पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सीमावर्ती इलाकों पर भारी गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे.

यह लगातार तीसरा दिन है, जब पाकिस्तानी बलों ने नियंत्रण रेखा के समीपवर्ती इलाकों को निशाना बनाया है.

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तान ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुंछ जिले के मनकोट में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार के गोले दागकर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया.’

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. इससे पहले पाकिस्तानी बलों ने बृहस्पतिवार को नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी और मोर्टार के गोले दागे थे.

उन्होंने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास मालटी और देगवार सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास बुधवार को भी गोलीबारी की थी.

इससे पूर्व, राजौरी के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने दो सितंबर को संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया था, जिसमें एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया था.

share & View comments