scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाक सैनिकों ने गोलाबारी की

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाक सैनिकों ने गोलाबारी की

Text Size:

श्रीनगर, आठ मई (भाषा) भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के कुछ घंटों बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार देर रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलाबारी की।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आधी रात के बाद करनाह क्षेत्र में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया और गोले तथा मोर्टार दागे गए।

बिना उकसावे के की गई इस गोलीबारी का भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया।

अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गोलाबारी शुरू किए जाने के कारण बुधवार को करनाह में अधिकांश नागरिक सुरक्षित इलाकों में चले गए।

भाषा खारी सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments