अमरावती, 23 अप्रैल (भाषा) जनसेना पार्टी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की बुधवार को निंदा की। पार्टी प्रमुख पवन कल्याण ने पूरे आंध्र प्रदेश में तीन दिन के शोक की घोषणा की।
पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को बेरहमी से मार डाला।
जनसेना प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया।
पार्टी के एक बयान के अनुसार, उन्होंने आंध्र प्रदेश में पार्टी की ओर से तीन दिन के शोक की घोषणा की और निर्देश दिया कि पार्टी के झंडे आधे झुके रहेंगे।
बयान में कहा गया है कि तीनों दिन हर शाम पूरे राज्य में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी।
पवन कल्याण ने हमले को अमानवीय और कतई बर्दाश्त न करने योग्य बताते हुए कहा, ‘‘आतंकवाद का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। हम एकजुट हैं और दुख की इस घड़ी में दृढ़संकल्प हैं।’’
बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को आतंकवाद के विरोध में मानव शृंखला बनाई जाएगी, पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त की जाएगी और शांति को लेकर जनसेना की प्रतिबद्धता की पुष्टि की जाएगी।
भाषा सुरभि सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.