scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशपहलगाम आतंकवादी हमला: पंजाब ‘हाई अलर्ट’ पर, मुख्यमंत्री मान ने उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई

पहलगाम आतंकवादी हमला: पंजाब ‘हाई अलर्ट’ पर, मुख्यमंत्री मान ने उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई

Text Size:

(फोटो के साथ)

चंडीगढ़, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर पंजाब ‘हाई अलर्ट’ पर है और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बुधवार को एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई।

बैठक की अध्यक्षता के बाद संवाददाता सम्मेलन में मान ने कहा कि पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब की रक्षा करना और उसे सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है…। मैं पंजाब के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम लोग राज्य की रक्षा करेंगे और उसे सुरक्षित रखेंगे।’’

पहलगाम में लोगों की हत्या करने से पहले आतंकवादियों द्वारा उनके नाम पूछे जाने की खबरों पर मान ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।

उन्होंने पूछा कि कौन सा धर्म निर्दोष लोगों की हत्या करने की इजाजत देता है, कौन सा धर्म ऐसी बर्बरता की इजाजत देता है।

दक्षिण कश्मीर में पहलगाम के प्रमुख पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी। आतंकवादियों के हमले में कई लोग घायल हो गए। इनमें अधिकतर पर्यटक थे।

एक सवाल के जवाब में मान ने कहा, ‘‘जो पर्यटक पंजाब से हैं और वहां होटलों में फंसे हुए हैं, हम उन्हें सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था कर रहे हैं। हम जम्मू कश्मीर के अधिकारियों के संपर्क में हैं।’’

मान ने यह भी कहा कि पंजाब के अधिकारी जम्मू कश्मीर के छात्र संघों के संपर्क में भी हैं और सरकार ने उन्हें उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि पंजाब के उन शैक्षणिक संस्थानों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है, जहां जम्मू कश्मीर के छात्रों की संख्या अधिक है।

डीजीपी यादव ने कहा कि पहलगाम की घटना के तुरंत बाद मान ने आदेश दिया था कि राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी जाए।

डीजीपी ने कहा, ‘‘संवेदनशील स्थानों पर, खासकर अंतर-राज्यीय और अंतर-जिला सीमाओं पर गहन जांच की जा रही है।’’

डीजीपी ने कहा, ‘‘उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जिसमें उनके निवास स्थानों के आसपास गश्त बढ़ाना शामिल है। धार्मिक स्थलों, राजनीतिक बैठकों, परिवहन केंद्रों और अधिक भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक एवं पर्यटक क्षेत्रों के पास गश्त बढ़ा दी गई है, वहां पुलिस की तैनाती की गई है ताकि लोगों में विश्वास की भावना बनी रहे।’’

खुफिया समन्वय और राष्ट्र-विरोधी तत्वों की निगरानी कड़ी कर दी गई है। यादव ने कहा, ‘‘हम खुफिया और सीमा सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में हैं।’’

डीजीपी ने कहा कि जनता का विश्वास जीतने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में वर्दीधारी कर्मियों की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।’’

एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने यह भी कहा, ‘‘हमने सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए हैं और हम संबंधित एजेंसियों के साथ वास्तविक समय के आधार पर खुफिया जानकारी साझा कर रहे हैं।’’

एक अन्य सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि पाकिस्तान ने छद्म युद्ध छेड़ रखा है। पाकिस्तान भारत को हजारों घाव देकर खून बहाने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब पुलिस ने हाल के दिनों में कई आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिन्हें पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और अन्य देशों में बैठे उसके आका समर्थन देते हैं।

एक अन्य सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि राज्य पुलिस केंद्रीय बलों के साथ पठानकोट जैसे इलाकों में संयुक्त गश्त करती है, जिनकी सीमा जम्मू कश्मीर से लगती है।

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और आतंकवाद रोधी इकाई के जवान भी वहां तैनात रहते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, जिसकी सीमा जम्मू कश्मीर से लगती हैं और यह पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा भी साझा करता है।

उन्होंने कहा कि पंजाब को सीमा पार से ड्रोन घुसपैठ के रूप में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पाकिस्तान ने छद्म युद्ध छेड़ रखा है। ड्रोन के माध्यम से वह हथियार और मादक भेजने की कोशिश कर रहा है, ‘‘लेकिन हम सतर्क हैं’’।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जल्द ड्रोन विरोधी प्रणाली शुरू करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने कई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिससे पंजाब में शांति और स्थिरता को निशाना बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका पहुंचा है।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब पुलिस सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ निकट समन्वय बनाए रखती है, जो देश की सीमाओं पर रक्षा की पहली पंक्ति है।

एक सवाल के जवाब में मान ने कहा कि अमृतसर सहित पंजाब के कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

भाषा सुरभि माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments