हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 28 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुजानपुर टीरा क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और हाल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया।
प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। ये प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिये हुए थे और घटना की निंदा करते हुए नारे लगा रहे थे।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए थे एवं कई अन्य घायल हो गए थे। जान गंवाने वालों में अधिकतर पर्यटक थे।
प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है, जहां विभिन्न पृष्ठभूमि के लोग एक साथ सद्भाव से रहते हैं।
संयोग से, फरवरी में सुजानपुर टीरा शहर में एक मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की प्रस्तावित मूर्ति को लेकर विवाद हुआ था।
मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने हमीरपुर प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर मूर्ति स्थापित न करने का अनुरोध किया था। कुछ दिनों बाद आपत्ति वापस ले ली गयी थी।
भाषा राजकुमार रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.