(फाइल फोटो के साथ)
श्रीनगर, 25 अप्रैल (भाषा) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की और उनसे पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के मामले पर चर्चा की।
अधिकारियों ने बताया कि गांधी ने अब्दुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात की।
इससे पहले, कांग्रेस नेता गांधी ने यहां सेना के अस्पताल में घायल पर्यटकों से बातचीत की।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस सांसद गांधी ने व्यापार संगठनों और पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधियों तथा छात्र नेताओं से भी मुलाकात की।
गांधी आज दिन में मीडियाकर्मियों से भी बातचीत कर सकते हैं।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.