scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशपहलगाम हमला: ओवैसी बोले, एआईएमआईएम सरकार के सभी कदमों का समर्थन करती है

पहलगाम हमला: ओवैसी बोले, एआईएमआईएम सरकार के सभी कदमों का समर्थन करती है

Text Size:

हैदराबाद, 24 अप्रैल (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं को उनकी कल्पना से परे दंडित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान का बृहस्पतिवार को स्वागत किया।

ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्र हित में सरकार की ओर से उठाए गए किसी भी कदम का समर्थन करती है। उन्होंने सरकार से जवाबदेही तय करने की अपनी मांग भी दोहराई।

हैदराबाद में संवाददाताओं से मुखातिब ओवैसी ने कहा कि पीड़ित परिवारों के लिए न्याय तभी सुनिश्चित होगा, जब जवाबदेही तय की जाएगी और आतंकवादियों को दंडित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “आतंकवाद के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। समय की मांग है कि राष्ट्र का ख्याल रखा जाए। सरकार राष्ट्र के हित, सुरक्षा और कश्मीरियों की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठाएगी, एआईएमआईएम उसका समर्थन करेगी। इस महत्वपूर्ण समय में हमें राष्ट्र हित के लिए एकजुट होना होगा।”

ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) द्वारा उठाए गए कदमों का भी स्वागत करती है।

भाषा पारुल प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments