scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशपहलगाम हमला: एनआईए ने मारे गए सत्पथी की पत्नी का बयान दर्ज किया

पहलगाम हमला: एनआईए ने मारे गए सत्पथी की पत्नी का बयान दर्ज किया

Text Size:

बालासोर (ओडिशा), 26 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार को पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे सीआईपीईटी कर्मचारी प्रशांत सत्पथी की पत्नी प्रियदर्शनी आचार्य का बयान दर्ज किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मृतक के परिवार के सदस्यों ने बताया कि एनआईए की टीम पूर्वाह्न करीब 11 बजे बालासोर जिले के रेमुना ब्लॉक में स्थित सत्पथी के पैतृक गांव इशानी पहुंची और अपनी जांच अपराह्न तीन बजे तक जारी रखी।

उन्होंने कहा कि आचार्य का बयान जांच के लिए ‘महत्वपूर्ण’ है, क्योंकि वह और उनका नौ वर्षीय बेटा तनुज मंगलवार को निर्दोष लोगों की हत्या के प्रत्यक्षदर्शी थे।

एक अधिकारी ने बताया कि आचार्य का बयान दर्ज करने के दौरान मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों को उस कमरे में जाने की इजाजत नहीं दी गई जहां एनआईए टीम पूछताछ कर रही थी।

एनआईए टीम ने इस पूरे मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। प्रशांत के बड़े भाई सुशांत सत्पथी ने कहा, ‘‘मैं बयान दर्ज करने के दौरान मौजूद नहीं था। मेरी जानकारी के अनुसार टीम ने आतंकवादियों की शारीरिक बनावट के बारे में सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि लोगों की हत्या करने से पहले आतंकवादियों ने पर्यटकों से क्या सवाल किये। वे यह भी जानना चाहते थे कि गोलीबारी के दौरान वह कहां थीं। एनआईए टीम ने यह भी पूछा कि क्या पीड़ितों को स्थानीय लोगों और अन्य लोगों से कोई मदद मिली थी।’’

प्रशांत की मां ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मृतक की मां कहा कि परिवार ने एनआईए टीम के साथ सहयोग किया।

बालासोर स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी)में कार्यरत प्रशांत (41) अपनी पत्नी और बेटे के साथ छुट्टियां मनाने जम्मू- कश्मीर गए थे।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments