scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशपहलगाम हमला : देवेगौड़ा ने मोदी द्वारा लिए गए निर्णयों को पूर्ण समर्थन दिया

पहलगाम हमला : देवेगौड़ा ने मोदी द्वारा लिए गए निर्णयों को पूर्ण समर्थन दिया

Text Size:

बेंगलुरु, 29 अप्रैल (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने मंगलवार को कहा कि वह और उनकी पार्टी जनता दल (सेक्युलर) पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों और उनका समर्थन करने वाले लोगों को दंडित करने के वास्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्र सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों का पूरा समर्थन करती है।

जद (एस) प्रमुख ने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए और सभी को प्रधानमंत्री और केंद्र द्वारा लिए गए निर्णयों को ‘‘एकजुट होकर समर्थन’’ देना चाहिए।

देवेगौड़ा ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार कश्मीर की घटना के संबंध में निर्णय लेगी। पहली बार आतंकवादियों ने पर्यटकों पर इस तरह का हिंसक हमला किया है। सरकार के पास जानकारी है कि पाकिस्तान के समर्थन से यह आतंकवादी हमला किया गया है।’’

उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पूरे देश और 140 करोड़ लोगों ने एक स्वर में कहा है कि वे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा की जाने वाली कार्रवाई का समर्थन करेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एक नागरिक होने के नाते और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल जद (एस) के अध्यक्ष एवं राज्यसभा के सदस्य के रूप में तथा मंत्रिमंडल के हमारे मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और हमारी पार्टी के सदन के नेता एवं सांसद मल्लेश बाबू के साथ यह कहता हूं कि हम इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा लिए जाने वाले सभी निर्णयों को पूरा समर्थन देते हैं।’’

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध खराब हो गए हैं। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या घटना के बाद प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें कोई फोन आया, इसके जवाब में गौड़ा ने कहा कि उन्हें कोई फोन नहीं आया है और यदि जरूरत पड़ी तो वह लिखित रूप में अपनी राय साझा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के नेतृत्व का पूरे देश और पूरी दुनिया में सम्मान है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई देशों और उनके नेताओं ने इस घटना की निंदा की है और भारत के प्रति समर्थन जताया है।’’

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे में राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी को प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय को ‘‘एकजुट होकर समर्थन’’ देना चाहिए।

देवेगौड़ा ने कहा, ‘‘हमें अपनी एकता दिखानी चाहिए। ऐसी घटनाएं भविष्य में किसी भी कारण से नहीं होनी चाहिए। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए और इसके पीछे जो लोग हैं उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए। इस संबंध में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री जो भी निर्णय लेंगे, मैं और मेरी पार्टी उसके लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments