(मनोज राममोहन)
नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में शामिल एक व्यक्ति के पार्थिव शरीर और उसके परिवार के पांच लोगों को सम्मानजनक तरीके से सूरत पहुंचाने के लिए ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ का विमान राष्ट्रीय राजधानी में एक घंटे तक रूका रहा और सूरत हवाईअड्डे पर भी परिचालन अतिरिक्त एक घंटे चालू रखा गया ताकि विमान को वहां उतारा जा सके।
पार्थिव शरीर और पीड़ित परिवार के लोगों को सूरत पहुंचाने के लिए दो प्रतिद्वंद्वी विमानन कंपनियों- इंडिगो और एअर इंडिया एक्सप्रेस, दिल्ली हवाई अड्डे के प्राधिकारियों, सुरक्षा दलों, हवाई अड्डा कर्मियों, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और हवाई यातायात नियंत्रकों (एटीसी) ने गहन समन्वय सुनिश्चित किया।
एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विभिन्न एजेंसियों ने कुछ ही घंटों में निर्बाध समन्वय स्थापित किया जिससे यह सुनिश्चित हो पाया कि परिवार के पांचों लोग पार्थिव शरीर को लेकर बुधवार रात सूरत पहुंच सकें।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और अधिकतर शवों को बुधवार को श्रीनगर से विभिन्न स्थानों को ले जाया गया।
श्रीनगर से बुधवार को दिल्ली आने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 2268 में सवार होने से कुछ घंटे पहले पीड़ित परिवार को पता चला कि दिल्ली से सूरत जाने वाली इंडिगो की उड़ान बृहस्पतिवार को रवाना होगी यानी उन्हें पूरी रात राष्ट्रीय राजधानी में इंतजार करना होगा।
उनके परिचितों ने परिवार के सदस्यों की परेशानी को समझते हुए ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ के अधिकारियों से संपर्क किया और उसके बाद गहन समन्वय स्थापित करते हुए दिल्ली से बुधवार को सूरत जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को एक घंटे तक रोकने का निर्णय लिया गया। उड़ान अपने निर्धारित प्रस्थान समय से एक घंटे से अधिक की देरी से रात लगभग नौ बजकर 40 मिनट पर रवाना हुई।
इंडिगो की उड़ान के दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर उतरने से पहले व्यापक कागजी कार्रवाई और सुरक्षा संबंधी मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर एटीसी के सहयोग से इंडिगो विमान को प्राथमिकता के आधार पर उतारा गया और इसके तुरंत बाद पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से टर्मिनल-3 पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में स्थानांतरित किया गया तथा पीड़ित परिवार सड़क मार्ग से टर्मिनल-3 पहुंचा।
टी1 और टी3 कुछ किलोमीटर की दूरी पर हैं।
जब एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था तब सूरत में अधिकारियों ने मानवीय आधार पर हवाई अड्डे को अतिरिक्त एक घंटे यानी 12 बजे तक खुला रखने का फैसला किया।
सूरत हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन की अधिकतम समय सीमा रात 11 बजे है लेकिन असाधारण परिस्थिति होने के कारण अतिरिक्त एक घंटे परिचालन जारी रखा गया और रात करीब साढ़े 11 बजे एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान सूरत में उतरा।
अधिकारी ने कहा कि इस प्रक्रिया में शामिल हर एजेंसी और विभाग ने पार्थिव शरीर एवं परिवार के सदस्यों को उनके गंतव्य तक सम्मानजनक तरीके से समय पर पहुंचाने के लिए एकजुट होकर काम किया।
भाषा सिम्मी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.