scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशपहलगाम हमला: वडेट्टीवार के ‘आतंकियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता' वाले बयान पर बावनकुले का हमला

पहलगाम हमला: वडेट्टीवार के ‘आतंकियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता’ वाले बयान पर बावनकुले का हमला

Text Size:

मुंबई, 28 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख और राज्य सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार पर निशाना साधा।

वडेट्टीवार ने एक बयान में कहा था कि आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता, जिसकी बावनकुले ने आलोचना की।

वडेट्टीवार ने यह बयान 22 अप्रैल को पहलगाम हमले की पृष्ठभूमि में दिया था।

बावनकुले ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में वडेट्टीवार के बयान को ‘असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा’ करार दिया और कहा कि यह ‘राष्ट्र-विरोधी मानसिकता’ को दर्शाता है। बावनकुले ने सवाल किया, “बार-बार साबित हो चुका है कि कश्मीर में हिंदुओं को निशाना बनाया जाता है, तो यह विजय वडेट्टीवार किस दुनिया में रह रहे हैं? यह दावा करके कि आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता, वडेट्टीवार किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं?”

उन्होंने कहा, “अपने बयान के माध्यम से विजय वडेट्टीवार आतंकवादियों को बचाने और उन्हें संरक्षण प्रदान करने का घृणित प्रयास कर रहे हैं। यह न केवल गैर जिम्मेदाराना है बल्कि यह राष्ट्र विरोधी मानसिकता का स्पष्ट उदाहरण है।”

भाजपा नेता ने कहा कि देश से प्यार करने वाले हर भारतीय को इस तरह की टिप्पणियों की निंदा करनी चाहिए।

बावनकुले ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी देशभक्त नागरिकों के घावों पर नमक छिड़क रही है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने चेतावनी दी कि लोग इसे नहीं भूलेंगे।

वडेट्टीवार ने दिन में पत्रकारों से कहा था, “हमें बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने पहले धर्म पूछा और फिर लोगों को मार डाला। क्या आतंकवादियों के पास इतना समय भी है कि वे किसी के पास जाकर कान में फुसफुसाएं? यह बेहद विवादास्पद है, क्योंकि कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ऐसी चीजें हुई हैं जबकि अन्य इससे मना कर रहे हैं। आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता।”

उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले और उसके पीछे के कारणों के मूल मुद्दे से ध्यान भटकाना गलत है।

वडेट्टीवार ने कहा, “हमारा मानना ​​है कि इस तरह के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।”

हालांकि, बाद में कांग्रेस नेता ने स्पष्टीकरण जारी किया।

वडेट्टीवार ने कहा, “आतंकवादी आए और उन्होंने हमारे लोगों को मार डाला। अगर उन्होंने लोगों को मारने से पहले धर्म पूछा तो उन्होंने देश को अस्थिर करने के उद्देश्य से ऐसा किया है। उनका उद्देश्य भारत में दो प्रमुख समुदायों के बीच लड़ाई शुरू करना और अंततः बड़ा नुकसान पहुंचाना है। कलमा पढ़ने पर आतंकवादियों का जोर वास्तव में भारत को नुकसान पहुंचाने की पाकिस्तान की रणनीति है। किसी को भी देश को अस्थिर करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।”

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments