scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशपहलगाम हमला: असम सरकार ने दो परिवारों को अनुग्रह राशि सौंपी

पहलगाम हमला: असम सरकार ने दो परिवारों को अनुग्रह राशि सौंपी

Text Size:

गुवाहाटी, 23 मई (भाषा) असम सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के दो पीड़ितों के परिवारों को शुक्रवार को अनुग्रह राशि सौंपी।

राज्य मंत्रिमंडल ने पहले 22 अप्रैल के हमले में मारे गए 26 लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर कहा कि कैबिनेट मंत्री केरल में एन. रामचंद्रन और विशाखापत्तनम में जे. एस. चंद्रमौली के आवास पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों को सहायता राशि सौंपी।

उन्होंने कहा, ‘दुखद पहलगाम नरसंहार को एक महीना बीत चुका है, लेकिन पीड़ित हमेशा हमारे दिलों में और उनके परिवार हमारी प्रार्थनाओं में शामिल रहेंगे।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरे सहयोगी श्री कौशिक राय ने केरल में स्वर्गीय एन. रामचंद्रन के परिवार से मुलाकात करके समर्थन और एकजुटता व्यक्त की।”

राय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने वित्तीय सहायता और एक शोक पत्र केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले एन. रामचंद्रन की पत्नी शीला रामचंद्रन को सौंपा।

उन्होंने कहा, ‘श्रीमती शीला रामचंद्रन जी ने इस कठिन समय में साथ खड़े रहने के लिए माननीय मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा जी के प्रति फोन पर हार्दिक आभार व्यक्त किया।’

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments