श्रीनगर, 25 अप्रैल (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी इस सप्ताह की शुरुआत में हुए पहलगाम हमले के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को कश्मीर पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार भी सेना प्रमुख के साथ थे।
उन्होंने कहा कि चीफ ऑफ आर्म्ड स्टाफ (सीओएएस) जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा करेंगे, जबकि सेना के शीर्ष कमांडर उन्हें मंगलवार के हमले के बाद सुरक्षा स्थिति और उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देंगे।
सेना प्रमुख का दौरा पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करने के 24 घंटे से भी कम समय बाद हुआ है।
भाषा
सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.