नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) किराना घराने की प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका डॉ. प्रभा अत्रे को मंगलवार को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गई ।
सत्यजीत रे क्लासिक “घरे बाइरे” और डेविड लीन के महाकाव्य “ए पैसेज ऑफ इंडिया” जैसी फिल्मों के लिए जाने- जाने वाले वयोवृद्ध अभिनेता विक्टर बनर्जी को देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
भारतीय कला क्षेत्र के जिन नामों को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया है, उनमें पंजाबी लोक गायक गुरमीत बावा (मरणोपरांत) और शास्त्रीय संगीतकार राशिद खान भी शामिल हैं, जिन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा।
लोकप्रिय पार्श्व गायक सोनू निगम, टेलीविजन महाकाव्य ‘चाणक्य’ और फिल्म ‘पिंजर’ के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी, और अनुभवी अभिनेता सौकार जानकी को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया है।
निगम, द्विवेदी और जानकी के अलावा, पद्म श्री पुरस्कार विजेताओं की सूची में नलिनी और कमलिनी अस्थाना, माधुरी बर्थवाल, एस बालेश भजंत्री, खांडू वांगचुक भूटिया, सुलोचना चव्हाण, लौरेम्बम बिनो देवी, श्याममणि देवी, अर्जुन सिंह धुर्वे, गोसावीदु शेख हसन (मरणोपरांत), शिवनाथ मिश्रा आदि शामिल हैं।
भाषा
प्रशांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.