scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशगणतंत्र दिवस पर राजस्थान के पांच लोगों को पद्म पुरस्कारों की घोषणा, मुख्यमंत्री ने बधाई दी

गणतंत्र दिवस पर राजस्थान के पांच लोगों को पद्म पुरस्कारों की घोषणा, मुख्यमंत्री ने बधाई दी

Text Size:

जयपुर, 25 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केन्द्र सरकार द्वारा की गई पद्म पुरस्कारों की घोषणा में राजस्थान के पांच लोगों का नाम भी शामिल है। इनमें दो को पद्म भूषण और तीन को पद्म श्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार रात प्रदेश से पद्म पुरस्कार पाने वालों की सूची में शामिल सभी लोगों को हार्दिक बधाई दी है।

राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव और भारत के पूर्व नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) राजीव महर्षि और पैरालिंपिक पदक विजेता देवेन्द्र झाझडिया को पद्म भूषण पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

पद्म श्री पुरस्कार पाने वालों में राजस्थान की पैरालिंपिक पदक विजेता अवनि लेखरा, कला क्षेत्र में चंद्र प्रकाश द्विवेदी और रामदयाल शर्मा शामिल हैं।

गहलोत ने ट्वीट कर कहा है, ‘‘2022 में राजस्थान के राजीव महर्षि और देवेन्द्र झाझडिया को पद्म भूषण और चंद्र प्रकाश द्विवेदी, अवनि लेखरा और राम दयाल शर्मा को पद्म श्री से सम्मानित किये जाने पर हार्दिक बधाई। मेरी ओर से बहुत शुभकानाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार पाने वालों को बधाई देता हूं।’’

भाषा कुंज बिहारी अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments