scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशपूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था पर भाजपा को घेरा, पूछा- यही हैं भाजपा के अच्छे दिन?

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था पर भाजपा को घेरा, पूछा- यही हैं भाजपा के अच्छे दिन?

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा, 'मैंने न्यायालय में विचाराधीन मामलों पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की और मैं इस सिद्धांत पर कायम रहूंगा.'

Text Size:

नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने जेल से 106 दिनों बाद रिहा होने के बाद कहा, मैं मज़बूत हुआ हूं. उन्होंने कहा कि लकड़ी की चौकी पर जिसपर तकिया भी नहीं था..मिलने के बाद मेरी गर्दन और रीढ़ की हड्डी और मजबूत हुई है.

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा, ‘मैंने न्यायालय में विचाराधीन मामलों पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की और मैं इस सिद्धांत पर कायम रहूंगा. उच्चतम न्यायालय का आदेश अपराध संबंधी कानून को लेकर हमारी समझ पर पड़ी धूल की परतों को साफ कर देगा.’

उन्होंने मीडिया ने बातचीत में जम्मू-कश्मीर से लेकर महंगाई तक, जीएसटी से लेकर शिक्षण संस्थानों में छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा ‘कल रात आजादी की सांस लेने के बाद मैंने पहली प्रार्थना कश्मीर के लोगों के लिए की जिन्हें बुनियादी आजादी भी नहीं दी गई है.’

उन्होंने कहा, ‘स्वतंत्रता अविभाज्य है, अगर हमें अपनी स्वतंत्रता को संरक्षित करना है, तो हमें उनकी स्वतंत्रता के लिए लड़ना चाहिए.

इस दौरान उन्होंने देश में बेतरतीब तरीके से बढ़ी महंगाई और खासकर प्याज की महंगाई पर निर्मला सीतारमण पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारी वित्त मंत्री प्याज नहीं खाती हैं.

पी. चिदंबरम ने कहा, ‘मुझे जब घर से गिरफ्तार किया गया था, तो सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के लोगों की याद आई उन्हें इसी तरह रखा गया है.’

उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट के आर्डर सभी चींजो को साफ़ कर देंगे. भाजपा सरकार गलत कर रही है अपनी जिद्द के कारण लोगों को परेशानी में डाल रही है.

चिदंबरम ने कहा बाहर आकर खुश हूं. उन्होंने भाजपा और वित्तमंत्री पर अपने गुस्से का इज़हार करते हुए कहा, ‘क्या अर्थव्यवस्था के आंकड़े अच्छे दिन को दर्शा रहे है? नोटबंदी, जीएसटी जैसे तमाम चींजे सरकार के जिद्द की वजह से हुए जिसका खामियाज़ा आम जनता को उठाना पड़ रहा है.’

‘अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से दिशाहीन है, जीडीपी 4.5 पर पहुंच गयी है.’

उन्होंने कहा,सरकार अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर चुप हैं, जीडीपी के आंकड़े को जिस तरह से बदला गया है उस हिसाब से हालत 1.5 फीसदी के हैं.

इस वित्त वर्ष के सात महीने गुजरने के बाद भी भाजपा सरकार का यही मानना है कि अर्थव्यवस्था में आ रही समस्याएं चक्रीय हैं. सरकार का यह मानना गलत है.

‘मंत्री रहने के दौरान मेरा रिकॉर्ड और मेरी अंतरात्मा बिलकुल साफ है.’

चिदंबरम ने भाजपा सरकार पर जेल से छूटने के बाद भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा,’ सरकार को अर्थव्यवस्था का कोई ओर-छोर नहीं मिल रहा, वह नोटबंदी और दोषपूर्ण जीएसटी जैसी विनाशकारी गलतियों का बचाव बहुत ही अड़ियल और जिद्दी तरीके से कर रही है.

चिदंबरम ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था पर असाधारण चुप्पी साध रखी है, इसे झांसा देने और शेखी बघारने के लिए मंत्रियों के भरोसे छोड़ दिया है.’

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments