scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअपराधऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर कालाबाजारी मामले में खान चाचा रेस्तरां का मालिक नवनीत कालरा गिरफ्तार

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर कालाबाजारी मामले में खान चाचा रेस्तरां का मालिक नवनीत कालरा गिरफ्तार

नवनीत कालरा के खान मार्केट स्थित तीन रेस्तरां से कुछ दिन पहले 500 से अधिक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर जब्त हुए थे और वह उसके बाद फरार था.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कोरोनावायरस महामारी के बीच ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कथित तौर पर जमाखोरी करने और उनकी कालाबाजारी करने के आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया. नवनीत को दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उसके तीन रेस्तरां से कुछ दिन पहले 500 से अधिक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर जब्त हुए थे और वह उसके बाद फरार था. ऑक्सीजन सांद्रक कोविड-19 मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण उपकरण माने जाते हैं और संक्रमण की दूसरी लहर में इनकी भारी मांग है.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कालरा को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था. एक सत्र अदालत द्वारा राहत देने से इनकार किए जाने के बाद 13 मई देर शाम कालरा ने उच्च न्यायालय का रुख किया था.

हाल में पुलिस की छापेमारी में कालरा के तीन रेस्तरां- खाना चाचा, नेगा जू और टाउन हॉल- से 524 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए थे. इस मामले की जांच बाद में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई थी.

पुलिस ने दावा किया था कि इन ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर को चीन से आयात किया गया था और 50 से 70 हजार रुपये में बेचा जा रहा था जबकि इनकी वास्तविक कीमत 16 से 22 हजार के बीच थी.

share & View comments