श्रीनगर, 26 जुलाई (भाषा) दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा में शनिवार को 8,300 से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन किए, जिससे इस वर्ष यहां आए तीर्थयात्रियों की संख्या 3.68 लाख हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को कुल 8,355 तीर्थयात्रियों ने 3800 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए।
उन्होंने बताया कि यात्रियों में 6280 पुरुष, 1525 महिलाएं, पांच ट्रांसजेंडर, 80 बच्चे, 74 साधु, एक साध्वी और 390 सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।
अधिकारियों ने बताया कि तीन जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक कुल 3,68,675 यात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।
भाषा
प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.